ठाणे, 11 जून : नवी मुंबई में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में कार्य करने वाले 22 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अंजनीकुमार मौर्य खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने के लिए बाइक से निकले थे. इस बीच खारघर इलाके में कोपरा के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसे कथित तौर पर विकास पाटिल चला रहा था. यह भी पढ़ें : Odisha Heatwave Aleart: ओडिशा में लू लगने से 41 लोगों की हुई मौत, विशेष राहत आयुक्त ने दी जानकारी
हादसे में बुरी तरह घायल मौर्य को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध तेज गति से एवं लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है, लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.