औरंगाबाद, 30 मार्च : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ युवाओं के बीच झड़प होने के बाद 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को किराडपुरा में हुई, जहां एक प्रसिद्ध राम मंदिर है और इस मंदिर में रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. यह भी पढ़ें : दिल के दौरे से होने वाली मौत का कोविड से संबंध का आकलन के लिए अध्ययन जारी: मनसुख मांडविया
पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि हमले में कौन लोग शामिल थे. उनकी संख्या 500 से 600 थी. कुछ युवकों के बीच झड़प के बाद यह घटना हुई. उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है.’’