नागपुर, 3 सितंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) जिले में 17 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित बलात्कार (Rape) के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Police) ने शुक्रवार (Friday) को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि मनकापुर (Mankapur) पुलिस ने बृहस्पतिवार (Thursday) को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) और यौन अपराधों (sexual offenses) से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.यह भी पढे: Uttar Pradesh: नाबालिग बेटी के साथ किया गंदा काम, अदालत ने पिता को दी ये सजा
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से एक पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है, जो 12वीं कक्षा का छात्र है. वह एक साल से उसका यौन शोषण कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी कथित तौर पर पीड़िता को नागपुर के वाकी इलाके के एक फार्महाउस में ले गया, जहां दो अन्य लोग उसके साथ शामिल हो गए.
उन्होंने कहा कि तीनों ने पीड़िता को शराब पीने के लिए मजबूर किया। उसके साथ बलात्कार कर उसका वीडियो बनाया.उन्होंने कहा कि आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी.अधिकारी ने कहा कि लड़की ने बाद में अपने परिवार को इसकी जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)