देश की खबरें | महाराष्ट्र : वैवाहिक साइट के जरिये मिले पुरुष ने महिला को लगाया 3.8 लाख रुपये का चूना
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पालघर, 20 अगस्त महाराष्ट्र के पालघर में 33 वर्षीय एक महिला को वैवाहिक साइट के माध्यम से मिले एक पुरुष ने कथित रूप से 3.80 लाख रुपये का चूना लगा दिया।

पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि निजी कंपनी में काम करने वाली पीड़िता एक मराठी विवाह बेवसाइट के जरिये इस साल जुलाई में ब्रिटेन में रहने वाली बविन देवे गौड़ा के संपर्क में आयी।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi on Employment: राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-देश युवाओं को नहीं दे पाएगा रोजगार; जो असहमत हैं 6-7 महीने कर लें इंतजार.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला से कथित तौर पर कहा कि वह पीड़िता से मिलने के लिए मुंबई आएगा। उसने कहा कि वह कुरियर के जरिये उसे उपहार भी भेज रहा है।

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को सूचित किया कि उसके द्वारा भेजे गए उपहार को निरीक्षण एजेंसी ने जब्त कर लिया है एवं इसके एवज में उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने दिया महागठबंधन को बड़ा झटका, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तोड़ा नाता.

अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया में 3.80 लाख की रुपये की ठगी की गई जिसे पीड़िता ने आरोपी के खाते में अलग-अलग समय पर जमा कराए थे।

पालघर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नावडकर ने बताया कि मंगलवार को मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-420 (धोखाधड़ी) और धारा-406 (आपराधिक विश्वास हनन) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)