देश की खबरें | महाराष्ट्र विधान परिषद ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

मुंबई, 25 मार्च महाराष्ट्र विधान परिषद ने शुक्रवार को सर्व सहमति से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा दोनों राज्यों के सीमा विवाद पर दिए गए बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।

खबरों के मुताबिक बोम्मई ने कहा था कि दोनों राज्यों के बीच अब कोई सीमा विवाद नहीं है।

विधान परिषद में यह मुद्दा शिवसेना के एमएलसी दिवाकर रावते ने उठाया और उन्होंने सदन को यह भी बताया कि खबरों के मुताबिक बोम्मई ने कथित तौर पर कहा है कि अक्कलाकोट और सोलापुर महाराष्ट्र को दिए गए हैं, इसलिए बेलगाम, करवार और आसपास के इलाके कर्नाटक को दिए गए हैं।

मामले पर संज्ञान लेते हुए विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक नीमबाल्कर ने कहा,‘‘मैं कर्नाटक सरकार और उसके मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखता हूं। उच्चमम न्यायालय में महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीमा विवाद का मुकदमा चल रहा है और उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी जो मामले को प्रभावित कर सकती है।’’

इस प्रस्ताव को सर्वसहमति से पारित कर दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)