देश की खबरें | महाराष्ट्र: टीवी देखने को लेकर डांट पड़ने से नाराज किशोर ने की आत्महत्या
जियो

पुणे, 10 जून महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किशोर को उसकी मां ने देर तक टीवी देखने को लेकर डांट दिया जिससे नाराज होकर 14 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकरी दी।

यह घटना मंगलवार दोपहर बिबवेवाड़ी इलाके के आदर्श चॉल में हुई, जहां किशोर अपनी मां और बहन के साथ झुग्गी में रहता था।

यह भी पढ़े | उमर अब्दुल्ला ने क्वारेंटाइन सेंटर में क्रिकेट खेल रहे लोगों का वीडियो किया शेयर, देखें कैसे ये अपने मूड को बेहतर बनाने की कर रहे हैं कोशिश.

बिबवेवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़का सुबह से टीवी देख रहा था, इसलिए उसकी मां ने उसे डांटा और टीवी बंद कर दिया। लड़का वहां से उठा और घर के अंदर जाकर दुपट्टे का इस्तेमाल कर के छत से फांसी लगा ली।”

उन्होंने बताया कि जब लड़के की बहन ऊपर गई तो उसने उसे छत से लटकते हुए पाया।

यह भी पढ़े | दिल्ली में आज से सस्ती हुई शराब, अब नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स, लेकिन VAT बढ़ा.

अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)