जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के खिलाफ जहां कई लोग सेल्फ आइसोलशन (Self Isolation) में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं तो कई लोग क्वारेंटाइन सेंटर (Quaranine) में रहकर इसके खिलाफ जारी लड़ाई (Fight Against Coronavirus) में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को एक क्वारेंटाइन सेंटर का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें क्वारेंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में रह रहे लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में क्वारेंटाइन सेंटर के भीतर रह रहे लोग अपने मूड को बेहतर बनाने और अपना मनोरंजन करने के लिए क्रिकेट (Cricket) खेलते नजर आ रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला ने क्वारेंटाइन सेंटर में क्रिकेट खेलते लोगों के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- जगह है, हम खेलेंगे... क्वारेंटाइन टाइम पास. वीडियो में एक क्वारेंटाइन सेंटर नजर आ रहा है, जहां पुरुषों का एक समूह परिसर में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहा है, तो कुछ लोग बेड पर लेटे हुए भी नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो-
Have space, will play. Quarantine time pass. 🏏 pic.twitter.com/2rYZFUrGVl
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 10, 2020
वीडियो शेयर किए जाने के महज कुछ ही देर बाद इसे 25k से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर ट्विटर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोई आश्चर्य नहीं है कि मामले बढ़ रहे हैं, जबकि एक यूजर ने लिखा है कि हम भारतीय हमेशा कठिन समय में अपने मनोरंजन का तरीका ढूंढ ही लेते हैं. चलिए नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं पर... यह भी पढ़ें: बिहार: क्वारेंटाइन सेंटर में लोगों ने बॉलीवुड सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' पर किया डांस, ऐसे बढ़ाया एक-दूसरे का हौसला (Watch Video)
ट्विटर रिएक्शन-
I am sorry but does not look like a great idea.. It's a quarantine center and some patients may just feel like lying down and some peace...this actually looks disturbing... Really and figuratively
— Abbas Katwarawala (@KSAbby) June 10, 2020
ट्रांसमिशन का खतरा
Useless to keep people in Quarantine in such a way. It has no cross ventilation, so if 1 infected enters into d room all ll b affected bcoz micro droplets remain splendided in d air,whoever comes into contact with that air carrying infectious droplets ll get infected as well
— Wajahat Waseem (@WajahatWaseem) June 10, 2020
जिंदगी चलती रहती है
.. and Life Goes On!!
— careline (@carelin79695380) June 10, 2020
क्वारेंन टाइम पास
Quaran-time pass
— Stay Home (@adityavnathan) June 10, 2020
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार के एक क्वारेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था. बात करें जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण की तो यह टॉप 10 राज्यों में शामिल है. यहां मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 4,346 हो गए, जबकि 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला श्रीनगर है, जहां अब तक 479 पॉजिटिव मामलों और 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.