Palghar News : महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में सोशल मीडिया पर बच्चों के अपहरण की अफवाह फैलने के बाद पुलिस ने लोगों से इन पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने मंगलवार रात पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल संदेश में दावा किया गया है कि 14 जुलाई को कासा थाना क्षेत्र में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ नकाबपोश लोग घूमते देखे गए.
संदेश में यह भी कहा गया है कि इन नकाबपोशों में से एक ने कुछ स्कूली बच्चों से बातचीत करने की कोशिश की थी. देशमुख ने कहा, ‘‘पालघर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना की पुष्टि होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.’’ उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : प्राडा के तकनीकी विशेषज्ञ कोल्हापुर आए, चप्पल बनाने वाले कारीगरों से बातचीत की
एसपी यतिश देशमुख ने लोगों से किया संयम बरतने का आग्रह
पोलीस अधीक्षक, पालघर श्री. यतिश देशमुख यांचे नागरिकांना आवाहन. pic.twitter.com/nEX1Eazfe0
— पालघर पोलीस - Palghar Police (@Palghar_Police) July 15, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें. कोई भी कानून अपने हाथ में न ले. पुलिस पर भरोसा रखें और तथ्यों की पुष्टि में सहयोग करें.’’ गौरतलब है कि अप्रैल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान पालघर ज़िले में दो साधुओं और उनके चालक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें बच्चों का अपहरणकर्ता होने की अफवाह के चलते निशाना बनाया गया था.













QuickLY