मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आये वहीं 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इसके साथ राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गयी है वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गयी. मध्य प्रदेश: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक चिकित्सक सहित चार गिरफ्तार
महाराष्ट्र में इस समय 6,70,388 संक्रमित उपचार करा रहे हैं. मुंबई शहर में संक्रमण के 8,468 नये मामले आये वहीं 53 लोगों की मौत हो गयी. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 5,79,486 हो गयी है, वहीं मृतक संख्या 12,354 पहुंच गयी है.
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को दावा किया कि राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीज की मौत ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अधिकतर कोविड-19 मरीजों की मौत मरीजों की ओर से देर से इलाज कराने की वजह से हुई है.
टोपे ने मीडिया में आई उन खबरों को ‘झूठ’ करार दिया जिसमें कहा गया था कि राज्य के कुछ हिस्से में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोविड-19 मरीजों की मौत हुई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे राज्य के अस्पतालों (सरकारी) से रिपोर्ट मिली है. किसी भी मरीज की मौत इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है.’’
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते के शुरुआत में कोविड-19 से मरे 10 मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है. इन मरीजों की मौत मुंबई के पड़ोसी जिले पालघर के दो अस्पतालों में हुई थी.