Government Job Alert: इस राज्य में निकलेगी बंपर सरकारी नौकरी, आरक्षण का भी मिलेगा लाभ
प्रतिकाम्तक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Government Job Alert: महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए टीसीएस समेत दो पेशेवर एजेंसियां नियुक्त की हैं ताकि ‘फर्जीवाडे’ को टाला जा सके. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार एक साल में 75 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. फडणवीस एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसमें सरकारी नौकरी पाने वाले कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे गये.

फडणवीस ने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और केंद्र सरकार की एजेंसी आईबीपीएस को नियुक्त किया गया है जो सार्वजनिक बैंकों और रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्ती करती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों एजेंसियों को राज्य सरकार की नौकरी के लिए अगले चरण की भर्ती करने के लिए नामित किया गया है. यह भी पढ़े:  7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! 40000 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी, जल्द हो सकता है यह ऐलान

फडणवीस ने कहा, ‘‘सरकार अगले हफ्ते 8500 पदों पर भर्ती का ऐलान करेगी जिसके बाद पुलिस विभाग में 18500 पदों पर भर्ती की जाएगी। एक साल में हम 75 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेंगे. सरकारी विभागों को आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा करने के लिए कहा गया है ताकि बाद में किसी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं बने.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)