देश की खबरें | सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार उच्चतम न्यायालय में अपना जवाब दाखिल करेगी : मंत्री
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, पांच अगस्त महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब ने बुधवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में अपना जवाब दाखिल करेगी ।

इससे पहले, दिन में शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह को निर्देश दिया कि वे अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करें।

यह भी पढ़े | मुंबई में भारी बारिश के चलते मुंबई पुलिस का अनुरोध, लोग घरों से बाहर ना निकलें: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में 24 जुलाई को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई पुलिस के पास भेजने का अनुरोध करते हुये न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है।

परब ने कहा, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय में अपना जवाब दाखिल करेंगे ।’’

यह भी पढ़े | Goa Government: गोवा पहुंचने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन का होम क्वारंटीन या फिर अपने खर्च पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन.

राजपूत 14 जून को उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे ।

मामले में बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को मुंबई पुलिस को स्वतंत्र रूप से अपना काम करने देना चाहिए ।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वित्तीय लेन-देन समेत मामले के विभिन्न पहलुओं की (सीबीआई द्वारा) जांच की जाएगी । ’’

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को उसने स्वीकार लिया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)