मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में 652 मरीज पाए जाने के साथ ही 17 लोगों की मौत हुई हैं
अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य में हरिद्वार दीपोत्सव के बाद हर की पौड़ी पर दीपक जलाए गए.
हरिद्वार में हर की पौड़ी पर दीपोत्सव के मौके पर दीपक जलाए गए। हर की पौड़ी से दृश्य। pic.twitter.com/vE4w8bKI9u— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से भायखला रेलवे स्टेशन के बाहर पानी भर गया है.
Maharashtra: Severe waterlogging outside Byculla railway station in #Mumbai due to incessant rainfall. pic.twitter.com/6KxeRlixFI— ANI (@ANI) August 5, 2020
मुंबई में भारी बारिश से पैदा हालात पर पीएम मोदी ने बुधवार रात सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर हर मदद का भरोसा दिया.
PM Narendra Modi spoke to Maharashtra CM Uddhav Thackeray regarding the situation prevailing in Mumbai and surrounding areas due to heavy rainfall. PM assured all possible support: Prime Minister's Office (file pics) pic.twitter.com/uQh7m4eQTC— ANI (@ANI) August 5, 2020
मुंबई में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक में पानी भरने से मस्जिद बंदर और भायखला स्टेशन के बीच ट्रेनें फंस गई है. NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.
#WATCH मुंबई: भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से मस्जिद और भायखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें फंसी। NDRF लोगों का रेस्क्यू करते हुए। (स्त्रोत: NDRF) pic.twitter.com/ZAzgle06L0— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI जांच की सिफारिश मंजूर करने पर सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है.
स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा :बिहार CM नीतीश कुमार (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/Qsul0MytGi— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
बेरूत ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 113 हुई.
Death toll from a huge blast at Beirut port has risen to at least 113, says Lebanon's Health Minister Hamad Hassan: AFP news agency https://t.co/YIhEIQiMyk— ANI (@ANI) August 5, 2020
बेरूत ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 113 हुई.
Death toll from a huge blast at Beirut port has risen to at least 113, says Lebanon's Health Minister Hamad Hassan: AFP news agency https://t.co/YIhEIQiMyk— ANI (@ANI) August 5, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पूछताछ के लिए ED ने रिया चक्रवर्ती को समन भेज सात अगत तक पेश होने हो कहा है.
Enforcement Directorate (ED) summons Rhea Chakraborty in connection with #SushantSinghRajput's death case. She has been asked to appear before the agency at its Mumbai office on 7th August.— ANI (@ANI) August 5, 2020
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 4078 नए केस पाए गए हैं.
Uttar Pradesh records 4,078 new #COVID19 cases, 40 more fatalities. Infection tally rises to 1,04,388; death toll at 1,857.— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2020
Ram Mandir Bhoomi Pujan: जिस दिन का देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो दिन आ ही गया. जी हां, आज (5 अगस्त 2020) का दिन हर किसी से लिए बेहद खास है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या नगरी को फूलो से सजाया गया है. हर तरफ दीयों की रोशनी से दीवाली जैसा उत्सव नजर आ रहा है. राम नाम के भजन-कीर्तन से पूरी अयोध्या नगर राम मय हो गई है. आज प्रधानमंत्री मोदी आज जैसे ही प्रधानमंत्री भूमि पूजन करेंगे. उसी के साथ भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण का काम अपनी रफ्तार पकड़ लेगा. कुछ साल बाद अयोध्या में उस राम मंदिर का अपने आराध्य देव श्री राम का दर्शन करेंगे. जिसकी प्रतीक्षा काफी समय से लोगों को थी.
आज पीएम मोदी 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या के लिए तुरंत रवाना होंगे. जिसके बाद ठीक 11.30 बजे साकेत महाविद्यालय में उनका हेलिकॉप्टर उतरेगा. यहां पहुंचकर पीएम मोदी अब सीधे 11.40 बजे हनुमान गढ़ी मंदिर जाएंगे. फिर राम लाला का दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी आगे बढ़ते हुए मंदिर में परिजात का पेड़ लगाएंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसके बाद पीएम मोदी अब अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए भूमिपूजन की जगह पर पहुंचेंगे. समय दोपहर 12.30 बजे होगा. यहां पहुंचकर पीएम मोदी शिला पूजन, भूमि पूजन और 'कर्म शिला पूजन करेंगे. लेकिन जो मुख्य पूजा है वह अभिजीत मुहूर्त में होगी. जिसका समय दोपहर 12.44 और 12.45 बजे के बीच 32-सेकंड के दौरान होगा. कहते हैं कि ठीक इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी पीएम मोदी जारी करेंगे. वहीं लोगों को संबोधित भी करेंगे.













QuickLY