कोरोना वायरस के कहर से भारत का कोई भी राज्य अछूता नहीं है. देश के हर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे लेकर अब राज्य की सरकारें कई अहम फैसले ले रही हैं. इस दरम्यान कई राज्यों में रियायतें भी दी गई हैं. इसी कड़ी में गोवा सरकार (Goa Govt) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण बड़ा फैसला लेते हुए नया निर्देश जारी किया है. गोवा सरकार के नए निर्देश में कहा गया है कि गोवा पहुंचने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटाइन या अपने खर्च पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Paid Institutional Quarantine) रहना होगा.
बता दें कि देश के अन्य राज्यों की भांति इस वक्त गोवा भी कोरोना से जंग लड़ रहा है. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी किए आंकड़ो पर नजर डालें तो मंगलवार के दिन गोवा में 259 नए COVID-19 के मामले सामने आए थे. वहीं 238 रिकवर मामले दर्ज किए गए थे. इसी के साथ गोवा में अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 7,075 हो गई, जिनमें से 1,901 सक्रिय मामले हैं और 5,114 मामले रिकवर हुए हैं. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना के कारण 60 मौतें हुई हैं.
ANI का ट्वीट:-
All passengers arriving in Goa are required to go for 14 days of home quarantine or they can opt for 14 days of paid institutional quarantine. #COVID19 pic.twitter.com/R7YR8OMj6T
— ANI (@ANI) August 5, 2020
गौरतलब हो कि कोरोनो वायरस मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यानी 15 जुलाई की रात से 10 अगस्त तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. जनता कर्फ्यू रोजाना रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, जिसमें आवश्यक सेवाओं या उद्योगों या चिकित्सा आपात स्थिति में काम करने वालों के अलावा अन्य लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.