महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अच्छा काम कर रहे हैं : भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

ठाणे, 23 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक मंदा म्हात्रे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा कि वह राज्य में ‘‘अच्छा काम कर रहे हैं’’. राज्य में विपक्षी दल की विधायक ने बुधवार को नवी मुंबई में पत्रकारों से यह भी कहा कि जब भी विपक्षी पार्टी समेत कोई भी व्यक्ति किसी भी काम के लिए ठाकरे से संपर्क करता है तो वह ध्यान से उसकी बात सुनते हैं और उपयोगी सलाह देते हैं. म्हात्रे ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि ठाकरे ने नवी मुंबई में एक सुपर स्पैशेलिटी अस्पताल की मंजूरी दे दी है जिससे नागरिकों को काफी मदद मिलेगी. नवी मुंबई के बेलापुर से विधायक ने कहा, ‘‘जब मुख्यमंत्री हमारी परियोजनाओं में सहायता करते हैं तो यह क्यों न कहा जाए कि वह अच्छा काम कर रहे हैं.’’जब यह कहा गया कि भाजपा ठाकरे की आलोचना करती है, तो विधायक ने कहा, ‘‘एक मुख्यमंत्री पूरे राज्य के लिए होता है. यह भी पढ़ें : योगी सरकार का एक और अहम फैसला, प्लास्टिक प्रोसेसिंग पार्क मुहैया कराएगा हजारों लोगों को स्थायी रोजगार

राज्य के नेता के तौर पर उन्हें महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ते हैं. अगर हम कहते हैं कि वह अच्छा काम कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है.’’ गौरतलब है कि म्हात्रे महाराष्ट्र में भाजपा की उन 12 महिला विधायकों में से एक हैं जिन्होंने बुधवार को ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जतायी.