देश की खबरें | महाराष्ट: सहपाठी के हमले में आठवीं कक्षा का छात्र घायल; आरोपी हिरासत में

मुंबई, 30 जनवरी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक स्कूल में कक्षा 8वीं के एक छात्र पर उसके सहपाठी ने कथित तौर पर धारदार वस्तु से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है और प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों सहपाठियों के बीच पहले कभी विवाद हुआ था जिसके चलते यह हमला किया गया।

आरोपी और सांगली में 100 फुट रोड इलाके के निवासी पीड़ित के बीच अक्सर मामूली बातों पर झगड़े होते रहते थे और दो दिन पहले भी उनके बीच बहस हो गई थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र सोमवार को अपने स्कूल बैग में एक धारदार चीज रखकर लाया था। पुलिस का कहना है कि संभवत: वह छोटा चाकू था।

अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जब उसका सहपाठी मेज पर बैठा था तो उसने कथित तौर पर धारदार चीज से हमला कर दिया।

स्कूल प्रशासन ने तुरंत घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे कई टांके आये हैं।

सांगली के सिटी पुलिस थाने के निरीक्षक संजय मोरे ने बताया कि पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है और हालत स्थिर है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 307 (हत्या का प्रयास) सहित भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी छात्र (15) को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)