Maharashtra: ठाणे में लड़की को शादी के लिए मजबूर करने पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Credit-(Pixabay)

ठाणे, 27 दिसंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने और उसे जबरन शादी के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में सात आरोपियों की पहचान हो चुकी है.

शिकायतकर्ता 18 वर्षीय लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे पहले मंदिर दर्शन के बहाने गुजरात के नवसारी ले गए और फिर उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रिश्तेदार के घर ले जाया गया. किशोरी ने कलवा पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदारों ने एक आरोपी से उसकी जबरन शादी करा दी. यह भी पढ़ें : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपहरण, आपराधिक धमकी तथा गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इनमें से सात लोगों की पहचान हो चुकी है.