गत चैम्पियन स्वियातेक की नजरें इस सत्र में पहले फाइनल में पहुंचने पर लगी हैं ।
रफेल नडाल अकादमी की प्रशिक्षु इयाला ने मियामी में स्वियातेक को सीधे सेटों में हराया था ।
वहीं कोको गाफ ने खराब शुरूआत से उबरते हुए डायना यस्त्रेम्स्का को 0 . 6, 6 . 2, 7 . 5 से हराया । अब उनका सामना अमेरिका की ही अन ली से होगा जिन्होंने लैला फर्नांडिज को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 4 से मात दी ।
सातवीं रैंकिंग वाली मिर्रा आंद्रीवा ने मैरी बूजकोवा को 6 . 3, 6 . 4 से हराया जबकि ब्राजील की बिया हडाड मेइया ने बर्नार्ड पेरा को 2-6, 6-3, 6-1 से मात दी ।
पुरूष वर्ग में दुनिया के पूर्व नंबर चार खिलाड़ी केइ निशिकोरि ने अलेक्जेंडर वुकिच को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 3 से हराकर टूर पर 450वीं जीत दर्ज की । अब वह डेनिस शापोवालोव से खेलेंगे ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY