Man Killed in Tiger Attack in MP: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बाघ के हमले में युवक की मौत, जंगल में मवेशी चराने गया था
Representational Image | PTI

Man Killed in Tiger Attack in MP: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शनिवार को एक बाघ ने मवेशी चरा रहे 22 वर्षीय एक युवक पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पेंच और कान्हा बाघ अभयारण्यों को जोड़ने वाले वन गलियारे में हुई इस घटना में युवक की मौत हो गयी. वन रेंज अधिकारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि बाघ ने खवासा वन रेंज में आदित्य चावरे नाम के युवक पर हमला किया और उसे घसीटते हुए करीब 150 मीटर तक ले गया.

उन्होंने बताया कि युवक और उसका भाई मवेशी चराने गए थे लेकिन आदित्य अपने भाई से दूर होकर जंगल में चला गया. अधिकारी ने बताया कि काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसे ढूंढने के लिए निकले लोगों ने आदित्य का खून से लथपथ शव जंगल में देखा. यह भी पढ़े: Chandrapur Tiger Attack : बाघ के हमले में महिला की हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने वन विभाग ने की 50 हजार रुपये की मदद

मृतक परिवार को दी गई  वित्तीय सहायता:

उन्होंने बताया कि वहां बाघ के पैरों और शव को घसीटने के निशान थे. चतुर्वेदी ने बताया कि आदित्य के परिवार को आठ लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई और वन अधिकारियों ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)