देश की खबरें | मध्यप्रदेश: बलात्कार के आरोपी ने पीड़िता के घर में की गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल

छतरपुर, सात अक्टूबर मध्यप्रदेश के छतरपुर में 17 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोपी ने सोमवार को उसके घर में कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें लड़की के दादा की मौत हो गयी और पीड़िता एवं उसके चाचा घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि घटना सोमवार सुबह मोहरा गांव में हुई।

जैन ने बताया, ‘‘भोला अहिरवार (24) ने गोलीबारी की, जिसमें 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। इस दौरान बलात्कार पीड़िता (17) और उसके चाचा (32) घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आरोपी पहले दर्ज (बलात्कार) मामले में समझौता करना चाहता था।

अधिकारी ने कहा कि अहिरवार को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। "

पीड़िता ने बताया कि उसने दो महीने पहले उसने भोला अहिरवार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।

उसने कहा, "आज सुबह वह हमारे घर में घुस आया और मुझ पर, मेरे दादा (मृतक) और चाचा पर गोली चला दी।"

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर दो महीने पहले अहिरवार के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)