Mumbai Metro Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिए मुंबई मेट्रो में मिलेगा जॉब, लाखों में वेतन, कैसे और कहां करें आवेदन, जानें डिटेल्स
Credit -Wikimedia commons

Mumbai Metro Recruitment 2024: मुंबई के मेट्रो में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. मुंबई के मेट्रो में इंजिनियर के पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकाली गई है. इसमें नियुक्त उम्मीदवारों को सैलरी भी  काफी अच्छी मिलनेवाली है.यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए की जाएगी. इस नौकरी के लिए आपको 2 लाख रुपये की सैलरी मिल सकती है. इस नौकरी को लेकर मुंबई मेट्रो ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

मुंबई मेट्रो में असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पद भरे जानें  हैं. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2024 है. ये भी पढ़े:Mumbai Port Recruitment 2024: मुंबई पोर्ट में जॉब का युवाओं को मौका, विभिन्न पोस्ट्स के लिए निकली भर्तियां, कैसा करना है आवेदन, पढ़े डिटेल्स

कितने पद है और कहां करना है आवेदन

उम्मीदवार mmrcl.com पर जाकर इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुंबई मेट्रो में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सिविल) के लिए 1 वैकेंसी है. जूनियर इंजीनियर के 5 पद पर वैकेंसी हैं.जूनियर सिविल इंजीनियर के पद के लिए 1 वैकेंसी है. यह भर्ती कुल 7 पदों के लिए होने जा रही है.इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. जूनियर असिस्टेंट पद के लिए सिविल इंजीनियर में डिग्री या डिप्लोमा उम्मीदवारों के पास होना चाहिए. इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.

कितनी होगी सैलरी

असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद के लिए 8 लाख का सीटीसी पैकेज मिलेगा. जबकि इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों को 5-6 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा.इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को 35 हजार से 2 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 28 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते है.