Madhya Pradesh: वाहन से टक्कर मारकर लोगों को घायल करने के आरोप में पुलिस निरीक्षक निलंबित
निलंबित (Photo Credits: pixabay)

खंडवा (मप्र), 7 दिसंबर : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक पुलिस निरीक्षक को कथित तौर पर शराब के नशे में वाहन से टक्कर मारकर दो लोगों को घायल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वाहन से टक्कर मारने की यह घटना रविवार रात पड़ोसी जिले खरगोन के भीकनगांव कस्बे में हुई. खंडवा के जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पंधाना थाना प्रभारी अंतिम पवार को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | आयकर विभाग ने गुजरात के एक समूह के 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया

खरगोन के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया था कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि निरीक्षक शराब के नशे में था. इस दौरान पवार ने एसयूवी से टक्कर मारकर दो लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने कहा कि पवार के खिलाफ भीकनगांव थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.