छतरपुर (मध्य प्रदेश), 18 नवंबर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी के एक कार्यकर्ता की कथित हत्या के संबंध में राजनगर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार को यहां एक थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार को छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान सलमान खान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
पुलिस ने शुक्रवार देर रात पटेरिया और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित हत्या का मामला दर्ज किया था. थाने के सामने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना देते हुए दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ''जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक मैं धरने से उठने वाला नहीं हूं.'' यह भी पढ़ें : Rajasthan Churu Accident: राजस्थान के चूरू में भीषण हादसा, ASI समेत 5 पुलिस अधिकारियों की मौत
पुलिस के अनुसार, खान की एक कार से कुचलकर मौत हो गई थी. भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वी. डी. शर्मा ने दावा किया कि खान की मौत एक दुर्घटना है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी.