Madhya Pradesh Foundation Day: मध्य प्रदेश ने मनाया अपना 67वां स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री ने की राज्य की उपलब्धियों की तारीफ
Madhya Pradesh Day 2022 (Photo Credits: File Image)

भोपाल, 2 नवंबर : मध्य प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की उपलब्धियों की प्रशंसा की और कई क्षेत्रों में लोगों का सहयोग मांगा.

उन्होंने घोषणा की कि 28 नवंबर को उन लोगों के लिए मकान उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा जिनके पास एक भी मकान नहीं है और विशेष रूप से जो विभाजन के बाद भारत में बस गए हैं. उन्होंने इंदौर को स्वच्छता में लगातार छठी बार शीर्ष पर रहने और भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी होने के लिए बधाई दी. यह भी पढ़ें : ‘क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने में भारत की भूमिका से बांग्लादेश के विकास में मदद मिली‘

राज्य के 67वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में चौहान ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश ने विभिन्न विकास क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं और बदल रहा है. लेकिन विशेष रूप से वृक्षारोपण, पर्यावरण-संरक्षण, नशामुक्ति, ऊर्जा और जल संरक्षण और हमारी बेटियों के सम्मान की रक्षा के क्षेत्रों में लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है.’’