
मुंबई: कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) की नाबाद 103 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जयंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स (MI) को 32 रन से शिकस्त दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 168 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को आठ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया. मुंबई की इस सत्र में यह लगातार आठवीं हार है. IPL 2022, LSG vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार 8वीं हार, लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने 36 रनों से हराया
राहुल ने 62 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के से मौजूदा सत्र में अपना दूसरा शतक लगाया. उनका पिछला शतक (60 गेंद में नाबाद 103) भी मुंबई के खिलाफ ही 16 अप्रैल को आया था. इस मैच को भी लखनऊ की टीम ने 18 रन से जीता था. राहुल ने अंतिम ओवर में मेरेडिथ के खिलाफ छक्का लगाकर आईपीएल करियर का चौथा शतक पूरा किया.
मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड ने दो ओवर में सिर्फ आठ रन देकर दो विकेट लिये. रिले मेरेडिथ को भी दो सफलता मिली जबकि जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट चटकाये.लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 39 जबकि तिलक वर्मा ने 38 रन बनाये लेकिन टीम के दूसरे बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया.
लखनऊ के लिए कृणाल पंड्या ने 19 रन देकर तीन विकेट 96%E0%A4%A8%E0%A4%8A+%E0%A4%A8%E0%A5%87+36+%E0%A4%B0%E0%A4%A8+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Flucknows-brilliant-victory-with-rahuls-century-mumbais-eighth-consecutive-defeatr-1314814.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">