भुवनेश्वर, 20 अक्टूबर : बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के तटीय जिलों में दशहरा के मौके पर वर्षा होने की संभावना है क्योंकि मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है......’’ उसने कहा कि 23 अक्टूबर के आसपास इस तंत्र के और मजबूत होने की संभावना है. यह भी पढ़ें : UP: पुलिसकर्मी ने रेप पीड़िता से की संबंध बनाने की बात, ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद किया गया सस्पेंड
आईएमडी के केंद्रीय निदेशक एच आर विश्वास ने कहा, ‘‘ इसके प्रभाव से तटीय ओडिशा के कुछ भागों में 23 से 25 अक्टूबर तक वर्षा होगी. लेकिन, भारी वर्षा होगी या नहीं यह निम्न दबाव के क्षेत्र के आगे बढ़ने के मार्ग का पता चलने के बाद ही अनुमान लगाया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि लेकिन 22 अक्टूबर तक राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा. दुर्गा पूजा की नवमी तिथि 23 अक्टूबर को है तथा उसके अगले दिन दशहरा होगा.