नयी दिल्ली, 26 अप्रैल : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान के पहले चार घंटों में 18.83 प्रतिशत से लेकर 36.42 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया. केरल और पश्चिम बंगाल में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें भी मिली हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. त्रिपुरा में पूर्वाह्न 11 बजे तक सबसे अधिक 36.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
केरल में मतदान में तेजी की खबर है और 25.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. हालांकि, राज्य में कुछ मतदान बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की खबरें भी आयी हैं. पलक्कड जिले के ओट्टापालम में मतदान करने के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की भी खबर आयी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन, भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी और अनिल एंटनी के साथ ही कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल तथा शफी पराम्बिल ने सुबह-सुबह मतदान किया. यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: बेंगलुरु में स्ट्रेचर पर वोट डालने गई निमोनिया से पीड़ित 78 साल की महिला
कर्नाटक में 22.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिग्गज सॉफ्टवेयर उद्योगपति एन आर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बेंगलुरु शहर में सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मैसूरु के पूर्व शाही परिवार के वंशज और मैसूरु से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कृष्णदत्त चामराज वडियार ने अपनी पत्नी त्रिशिका कुमारी देवी और ‘‘राजमाता’’ प्रमोदा देवी वडियार के साथ मैसूरु में मतदान किया. मध्य प्रदेश में छह लोकसभा सीटों पर करीब 28.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित तीन लोकसभा क्षेत्रों में 35.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश में मतदान शुरू होने के शुरुआती घंटों में वोट डालने वालों में दमोह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और टीकमगढ़ सीट पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार तथा उनकी पत्नी शामिल रहीं. पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर करीब 31.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग को 290 शिकायतें मिली हैं जिनमें से अधिकतर ईवीएम में गड़बड़ी से जुड़ी हैं. मणिपुर में पूर्वाह्न 11 बजे तक 33.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर 93 लाख पात्र मतदाताओं में से 21.68 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश में आठ संसदीय सीटों पर औसतन 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जम्मू में 26.61 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.
राजस्थान में 13 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर लगभग 26.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. असम में 27.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. असम के आबकारी, परिवहन और मत्स्य पालन मंत्री परिमल शुक्लबैद्य और सिलचर में कांग्रेस के उनके प्रतिद्वंद्वी सूर्यकांत सरकार, दीफू (अनुसूचित जनजाति) में कांग्रेस उम्मीदवार जॉयराम इंगलेंग और नागांव में मौजूदा कांग्रेस सांसद प्रद्योत बोरदोलोई ने मतदान किया.
देश में दूसरे चरण में जिन 88 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और राजीव चंद्रशेखर समेत भाजपा और विपक्ष के कई नेता चुनावी मैदान में हैं. इन सीटों में से 2019 में भाजपा ने 52 सीट जीती थीं और उसके मौजूदा सहयोगियों ने 12 सीटें जीती थीं. अब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल घटक दलों ने पिछले आम चुनाव में इनमें से 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. देश में 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में 102 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में 62.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. 2019 में पहले चरण में 91 सीटों पर चुनाव में 69.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.