देश की खबरें | पंजाब, हरियाणा में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी 'लोहड़ी'

चंडीगढ़, 13 जनवरी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शनिवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ 'लोहड़ी' का त्योहार मनाया गया।

त्योहार के दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर 'लोहड़ी' जलाई और इस दौरान उन्होंने 'सुंदर मुंदरिये हो' जैसे प्रसिद्ध लोक गीत की धुन पर नृत्य भी किया।

कई स्थानों पर बच्चों और युवाओं ने पतंगबाजी की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिस कारण आसमान विभिन्न आकार और आकृतियों की रंगीन पतंगों से पटा हुआ दिखाई दिया।

लोहड़ी पर्व पर विशेष रूप से प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ गुड़, मूंगफली और पॉपकॉर्न भी लोगों ने आपस में वितरित किए।

लड़कियों ने पारंपरिक पोशाक में लोक नृत्य 'गिद्दा' प्रस्तुत किया। कई स्थानों पर लोगों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा में उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने लोहड़ी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

मान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''खुशियों के त्योहार लोहड़ी पर सभी पंजाबियों को बधाई। यह लोहड़ी सभी के घर में आनंद और खुशियां लेकर आए।''

वहीं खट्टर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''इस शुभ अवसर पर मैं कामना करता हूं कि देश में आपसी प्रेम, भाईचारा और सामाजिक सद्भाव मजबूत हो और आप सभी का जीवन और अधिक समृद्ध व खुशहाल हो।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)