देश की खबरें | ओडिशा में मालगाड़ी को चलाये जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पारादीप, 31 जुलाई ओडिशा में नई पारादीप-हरिदासपुर रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के ‘ट्रायल रन’ का शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने विरोध किया। ये लोग मार्ग पर यात्री ट्रेन सेवा को तत्काल शुरू किये जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कई गांवों के निवासियों ने अपनी मांग को लेकर पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और केंद्रपाड़ा जिले के नुआगांव में पारादीप से राउरकेला जा रही कोयला-लदी मालगाड़ी को रोक दिया।

यह भी पढ़े | समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव तसादुक जिलानी की कोरोना से मौत, श्रीनगर के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा था इलाज.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के कई लोगों ने मालगाड़ी को रोक दिया और वहीं बैठ गये।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को उचित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया जायेगा। इस तरह लगभग दो घंटे बाद प्रदर्शनकारी पटरियों से हटे।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, रक्षाबंधन और बकरीद पर इन जगहों पर नहीं होगा लॉकडाउन.

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी जल्द ही अपनी यात्रा के लिए रवाना हुई।

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से जल्द से जल्द इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों को चलाये जाने के लिए कदम उठाये का अनुरोध किया था।

पारादीप-हरिदासपुर रेलवे लाइन परियोजना को 1996 में मंजूरी दी गई थी और इसकी आधारशिला 1999 में रखी गई थी।

हालांकि, इस परियोजना के पूरा होने में लगभग दो दशकों की देरी हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)