श्रीनगर: कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व में अपना प्रकोप दिखा रहा है. नेता, अभिनेता, डॉक्टर, पुलिस या आम लोग सभी को एक के बाद एक निशाना बना रहा है. जिसकी वजह से पूरा देश परेशान हैं. क्योंकि इस घातक बीमारी की दवा अभी तक मार्केट में नहीं आ सकी है. कोरोना वायरस को लेकर श्रीनगर से खबर हैं कि समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव तसादुक जिलानी (Tasaduq Jeelani) का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार तसादुक जिलानी कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें श्रीनगर के झेलम वैली मेडिकल कॉलेज जो बेमिना इलाके में स्थित हैं. उस अस्पताल में 14 जुलाई को भर्ती करवाया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनके शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ जाने की वजह से शुक्रवार को उनका निधन हो गया है. यह भी पढ़े: श्रीनगर: कश्मीर की 98 फीसदी आबादी कोरोना के प्रति अतिसंवेदनशील, 2 फीसदी आबादी के खून में नजर आई एंटीबॉडी
Special Secretary Social Welfare Department Tasaduq Jeelani passes away due to COVID19. He was admitted on 14th July: Principal, Jhelum Valley Medical College, Bemina, Srinagar#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) July 31, 2020
बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर भी हैं. जहां हर दिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे है. यही वजह हैं कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने हवाई, रेल या सड़क मार्ग से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है. इसके तहत सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट या किसी अन्य टेस्ट के जरिए कोरोना संक्रमण की जांच करानी होगी. जिसके बाद ही उन्हें जम्मू-कश्मीर में आने के इजाजत दी जाएगी.