देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण कई राज्यों में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वहीं इस बीच जनता को रियतें भी अब राज्य की सरकारें दे रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड (Uttarakhand) की सरकार ने रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और बकरीद (Eid-ul-Azha) को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. राज्य की सरकार ने 1 और 2 अगस्त को ईद-उल-अजहा और रक्षाबंधन के कारण देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar) , उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) और नैनीताल जिलों (Nainital Districts) में कोई बंद नहीं (No Lockdown) करने का फैसला लिया है.
बता दें कि ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाएगा. इस बड़ी संख्या में लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मुलाकात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन के अटूट बंधन (Brother And Sister's Bonding), प्यार और विश्वास का पर्व है, जो इस साल 3 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में लोगों को दिक्क्तों सामना न करना पड़े. इसलिए राज्य की सरकार ने यह फैसला लिया है. इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने और सोशल दिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा गया है.
ANI का ट्वीट:-
#Uttarakhand: No lockdown in Dehradun, Haridwar, Udham Singh Nagar and Nainital districts on August 1 & 2, due to Eid-ul-Azha and Rakshabandhan
— ANI (@ANI) July 31, 2020
गौरतलब हो कि अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या उत्तराखंड में भी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार के आंकड़ो पर नजर डालें तो गुरुवार के दिन चार और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 199 नए मामले आने से पीड़ितों की कुल संख्या 7,065 हो गई है. वहीं प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 76 हो गयी है. उधर, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 74 ताजा मामले देहरादून में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 47 मामले सामने आए थे.