Premier League 2024-25: मोहम्मद सालाह के दो गोल से लीवरपूल ने बोर्नेमाउथ को हराया, नॉटिंघम फॉरेस्ट 7-0 से जीता
Mohamed Salah (Photo: X)

बोर्नेमाउथ के खिलाफ सालाह ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागने के बाद 75वें मिनट में एक और गोल किया. सालाह प्रीमियर लीग में अब 178 गोल के साथ चेल्सी के महान खिलाड़ी फ्रैंक लैम्पर्ड को पछाड़कर सर्वाधिक गोल करने वालों की सर्वकालिक सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

मिस्र के इस फॉरवर्ड ने लीवरपूल के साथ अपने संभवत: आखिरी प्रीमियर लीग अभियान में अब तक 21 गोल किए हैं. लीवरपूल के साथ उनका अनुबंध इस सत्र के अंत में समाप्त हो रहा है. यह पांचवीं बार है जब उन्होंने क्लब के लिए एक ही सत्र में 20 या उससे अधिक लीग गोल किए हैं.

यह भी पढें: Cristiano Ronaldo Milestone: अल रेड पर अल नासर की जीत के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास; ये खास कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले फुटबॉलर

इस जीत के साथ लीवरपूल के 23 मैच में 56 अंक हो गए हैं. आर्सेनल की टीम 23 मैच में 47 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. इस हार के साथ बोर्नेमाउथ का प्रीमियर लीग में 11 मैच से अजेय रहने का क्रम भी थम गया. टीम 24 मैच में 40 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

अन्य मुकाबलों में नॉटिंघम फॉरेस्ट ने ब्राइटन पर 7-0 की एकतरफा जीत दर्ज की जबकि एवर्टन ने भी लीसेस्टर सिटी के खिलाफ 4-0 की आसान जीत हासिल की. न्यूकासल यूनाईटेड को फुलहम के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि वोल्वरहैम्पटन ने एस्टन विला को 2-0 से हराया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)