इंदौर, 24 फरवरी : मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बृहस्पतिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इनसे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के ट्वीट के मुताबिक भूकंप इंदौर से करीब 125 किलोमीटर दूर पश्चिमी निमाड़ अंचल में बृहस्पतिवार तड़के चार बजकर 53 मिनट दो सेकंड पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. यह भी पढ़ें : Gujarat: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीन दिन के चिंतन शिविर का आयोजन करेगी कांग्रेस
इस बीच, बड़वानी के जिलाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने ‘‘पीटीआई-’’ को बताया,‘‘हमें पता चला है कि सेंधवा कस्बे में कई लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. हालांकि, इससे जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.’’