इंदौर, 7 जून: नजदीकी जंगल से भटककर इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) के परिसर में पहुंचा तेंदुआ रविवार सुबह पिंजरे में कैद पाया गया. आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र में स्थित आईआईटी परिसर में बुधवार रात तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग ने वहां एक पिंजरा लगाया था.
परिसर में रविवार सुबह किसी जानवर की दहाड़ने की आवाज आने पर सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हुए और उन्हें इस पिंजरे में तेंदुआ फंसा मिला. उन्होंने बताया कि 501.42 एकड़ में फैले आईआईटी परिसर में बचाये गये तेंदुए को वन विभाग को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: तालाब पर मछली पकड़ने के लिए पहुंचा भूखा तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Fishing का यह वीडियो
इस परिसर के आसपास जंगल का इलाका है और तेंदुआ वहीं से भटककर प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान पहुंच गया. बहरहाल आईआईटी परिसर में जंगली जीवों की मौजूदगी की यह कोई पहली घटना नहीं है. एक अन्य तेंदुआ पिछले साल इस संस्थान के परिसर में लगाये गये पिंजरे में कैद हो चुका है. इस परिसर में लकड़बग्घा भी देखा जा चुका है.