भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए उत्तर प्रदेश के नेता
भाजपा (Photo Credits : File Photo)

लखनऊ, 7 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सम्मेलन कक्ष में शुरू हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता ऑनलाइन शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दिल्‍ली में हो रही बैठक में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डाक्टर दिनेश शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत कई प्रमुख नेता डिजिटल माध्‍यम से बैठक से जुड़े हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिल्‍ली गये हैं. यह भी पढ़ें : Karnataka Sexual Harassment: नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से यह बैठक राज्‍य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बैठक में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी.