देश की खबरें | हैदराबाद मेट्रो रेल चरण-2 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से जारी : एचएएमएल

हैदराबाद, 15 दिसंबर तेलंगाना के पुराने शहर में लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबे एमजीबीएस-चंद्रयानगुट्टा मार्ग पर हैदराबाद मेट्रो रेल के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो लिमिटेड (एचएएमएल) ने यह जानकारी दी।

हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो लिमिटेड (एचएएमएल) के प्रबंध निदेशक एनवीएस रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के निर्देशानुसार चिन्हित 1,100 प्रभावित संपत्तियों के अधिग्रहण का कार्य तेज गति से चल रहा है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एनवीएस रेड्डी और हैदराबाद के जिलाधिकारी अनुदीप दुरीसेट्टी संयुक्त रूप से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

एचएएमएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत 900 संपत्तियों के लिए अधियाचना जिलाधिकारी को पहले ही प्रस्तुत की जा चुकी है तथा जिलाधिकारी ने चरणबद्ध तरीके से 800 संपत्तियों के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है।

जिलाधिकारी ने अधिसूचित संपत्तियों में से 400 संपत्तियों के लिए प्रारंभिक घोषणा जारी करने का काम भी पूरा कर लिया है।

इस माह के अंत तक 200 प्रभावित संपत्तियों के लिए मुआवजे का निर्णय पूरा हो जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बाद तुरंत मुआवजा दिया जाएगा और ध्वस्तीकरण का काम शुरू हो जाएगा।

एचएएमएल के प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया कि इससे पुराने शहर में मेट्रो रेल मार्ग का निर्माण कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)