Uttar Pradesh: सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले लालजी वर्मा और राजभर
अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 24 सितंबर : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता लालजी वर्मा और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने मुलाकात की है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. यादव ने लिखा '' लालजी वर्मा जी और राम अचल राजभर जी से शिष्टाचार भेंट.'' गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने विधानसभा में पार्टी के नेता लालजी वर्मा और बसपा की उत्तर प्रदेख इकाई के पूर्व अध्यक्ष राम अचल राजभर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में तीन जून को संगठन से निष्कासित कर दिया था.

पार्टी से निकाले जाने के बाद वर्मा और राजभर ने कहा था ‘‘ मुझे खुद नहीं समझ में आ रहा है कि मुझे पार्टी से क्यों निकाला गया है.’’ तब राजनीतिक गलियारों में चर्चा हुई थी कि वर्मा और राजभर दोनों समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं के संपर्क में हैं, लेकिन वर्मा ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया था. यह भी पढ़ें : Rohini Court Shootout: दिल्ली बार काउंसिल चेयरमैन राकेश शेरावत ने कहा- सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना घटित हो रही है

बसपा ने तीन जून को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से विधायक लालजी वर्मा और अंबेडकर नगर के ही अकबरपुर क्षेत्र से पार्टी विधायक और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को हाल में संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से बसपा से निष्कासित कर दिया गया है. इसके बाद बसपा ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को विधानसभा में बसपा का नेता घोषित किया था.