देश की खबरें | कोविड-19: राघव चड्ढा ने दिल्ली सरकार के व्यापक आरटी-पीसीआर जांच अभियान की शुरुआत की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा ने दिल्ली सरकार के कोविड-19 की वृहद स्तर पर मुफ्त आरटी-पीसीआर जांच अभियान की पुराने राजेंद्र नगर से शुरुआत की।

सचल जांच वाहनों के जरिये आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़े | Jagdish Chandra Bose Death Anniversary: महान वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बसु, दुनिया का पहला वैज्ञानिक जिसने पहचाना पौधों का दर्द!.

रविवार को पुराने राजेंद्र नगर में सचल जांच वाहन की शुरूआत के बाद महज चार घंटे में चड्ढा समेत 170 से अधिक लोगों ने कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच करवायी।

चड्ढा ने कहा, ‘‘सचल जांच वाहन में किसी भी व्यक्ति को जांच के लिए बस अपना नाम, फोन नंबर और पता बताने की जरूरत है। जांच परिणाम 24 घंटे के अंदर उसके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।’’

यह भी पढ़े | Lockdown Again in Maharashtra? महाराष्ट्र में क्या फिर होगा लॉकडाउन? जानें CM उद्धव ठाकरे ने क्या कहा.

राजेंद्र नगर के विधायक ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच में बढ़ोतरी ही दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार का पता लगाने का प्रभावी तरीका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बस आंकड़ा केंद्रित नहीं होना चाहते बल्कि इस जानलेवा महामारी को और फैलने से रोकने के लिए पहले से प्रभावी कदम उठाना चाहते है। मैं नागरिकों से अपील करता है कि थोड़े भी लक्षण सामने आएं तो वे, कृपया अपनी जांच कराएं। इससे बहुत सारी जिंदगियां बचाने में और इस संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।’’

पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के रोजाना मामले सामने आ रहे हैं। यहां अब तक संक्रमण के कुल 5,23,117 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 8,270 मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)