Lockdown Again in Maharashtra?  महाराष्ट्र में क्या फिर होगा लॉकडाउन? जानें CM उद्धव ठाकरे ने क्या कहा
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: महराष्ट्र (Maharashtra)  में लोगों की मांग के बाद करीब 8 महीने बाद 16 नवंबर से राज्य सरकार ने सभी धार्मिक स्थल को खोलने की इजाजत दी. जिसके बाद लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ सकती हैं. क्योंकि पिछले कुछ हफ़्तों से कोरोना के मामलों में कमी आई थी. लेकिन राज्य में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे. जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन फिर से लग सकता है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने लोगों से अनुरोध किया है कि धार्मिक स्थलों पर जाने के दौरान वहां पर भीड़ ना लगाएं.

वहीं इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में कोरोना मरीजों के बढ़ते केस के बारे में  कहा कि राज्य में दिवाली  के दौरान काफी भीड़ थी. गणेश चतुर्थी के दौरान उन्होंने भी देखा कि काफी भीड़ थी. हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं. हम अगले दो से तीन दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर लॉकडाउन के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा. यह भी पढ़े: Lockdown Again in Maharashtra? महाराष्ट्र में फिर से लगेगा लॉकडाउन? डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया यह जवाब

सीएम उद्धव ठाकरे का बयान:

बता दें राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थल खोले जाने के बाद मुंबई का मुंबा देवी मंदिर, सिद्धीविनायक  मंदिर, शिर्डी साईं बाबा संस्थान, वहीं मुस्लिम धार्मिक स्थलों में हाजी अली, माहिम दरगाह लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो रहा है. लेकिन कहा जा रहा है कि धामिक स्थलों पर काफी भीड़ हो रही हैं. जिसकी वजह से राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं.