देश की खबरें | चंडीगढ़ में सात महीने के नवजात में कोविड-19 की पुष्टि, आंकड़ा 425 पर पहुंचा

चंडीगढ़, 26 जून चंडीगढ़ में शुक्रवार को सात माह के नवजात सहित दो लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 425 पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यह नवजात बच्चा सेक्टर 22 में रहने वाले किसी कोविड-19 से संक्रमित मरीज से संबंधित है।

यह भी पढ़े | झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया: 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सेक्टर 26 में रहने वाली 25 वर्षीय एक महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक छह और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इन्हें मिलाकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 335 है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- जुलाई और अगस्त में कोविड-19 के मामले और बढ़ सकते हैं.

बुलेटिन के अनुसार अब तक 7,201 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,746 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है जबकि 29 लोगों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

शहर में फिलहाल 84 लोग संक्रमित हैं जबकि अब तक इस संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)