मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले महाराष्ट्र में कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य सरकार (State Minister) की मुसीबत बढ़ते ही जा रही है. क्योंकि राज्य में बढ़ते कोविड-19 के मरीजों के चलते अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. इस बीच कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) का एक बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अनुमान जताते हुए कहा कि जुलाई और अगस्त में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने मीडिया को जानकारी दते हुए कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने आईसीयू वार्डों (ICU Ward) में पीजी अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों की सेवाओं का लाभ उठाने का निर्णय लिया है. इसके लिए आईसीयू वार्डों में पीजी अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए महाराष्ट्र कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित, निजी कर्मचारी भी संक्रमित
महाराष्ट्र में जुलाई और अगस्त में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं:
A resolution has been passed in the Cabinet for availing the services of PG final year medical students in ICU wards. We are procuring important anti-viral drugs & increasing their stock in each district to ensure availability: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope (2/2) https://t.co/3E7A1HBA4L
— ANI (@ANI) June 26, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार की रात जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 5024 मामले पाए गए हैं. वहीं 175 मौतें में 91 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं और 84 मौतें पिछली तारीखों की हैं. इस तरह राज्य में कोरोना के मामले 1 लाख 48 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं 65,829 मामले एक्टिव हैं. जबकि 6,931 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी हैं.