कोरोना के मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 203 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 4 की मौत हुई है
कोरोना के मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 203 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 4 की मौत हुई है
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत राजधानी में कोरोना के डेडिकेटेड अस्पतालों के वार्ड में तुरंत सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है
Delhi Government, on the directions of Supreme Court, issues an order to all #COVID19 dedicated hospitals to ensure that CCTV cameras are immediately installed in all wards of the hospitals. pic.twitter.com/elI8HD9u2z— ANI (@ANI) June 26, 2020
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी हैं. ऐसे में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राव ने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है.
93 people have lost their lives due to thunderstorms and lightning in Bihar. We appeal to people to stay at home: Bihar Disaster Management Minister Lakshmeshwar Roy pic.twitter.com/xaG4BrsTyj— ANI (@ANI) June 26, 2020
मुंबई में शुक्रवार को COVID-19 के 1,297 नए केस सामने आए और 44 की मौत हुई. इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72,287 हो गया है.
Mumbai reports 1,297 new #COVID19 cases and 44 deaths today, taking the total number of cases to 72,287 and death toll to 4,177: Greater Mumbai Municipal Corporation #Maharashtra pic.twitter.com/wgqyO4cIie— ANI (@ANI) June 26, 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 864 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग.
Number of #COVID19 cases rises to 864 in Himachal Pradesh: State Health Department https://t.co/ratO8ihnN0 pic.twitter.com/FIyWTZqaXz— ANI (@ANI) June 26, 2020
कोरोना महामारी को लेकर झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया
Jharkhand Government extends lockdown till July 31. pic.twitter.com/5jr82JlZ1T— ANI (@ANI) June 26, 2020
लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई हैं.
An earthquake of magnitude 4.5 on the Richter scale hit 200 km north-west of Kargil, Ladakh: National Center for Seismology— ANI (@ANI) June 26, 2020
कोरोना के मध्य प्रदेश में 203 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 4 की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,798 हो गए है. वहीं एक्टिव मामले 2,448 है. जबकि इस महामारी से अब तक 546 लोगों की जान जा चुकी हैं.
Madhya Pradesh records 203 fresh COVID-19 cases and 4 deaths, taking total number of cases to 12,798 (2,448 active cases) and death toll to 546. There are 1,091 containment areas: State Health Department— ANI (@ANI) June 26, 2020
मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 3.3 मापी गई
An earthquake of magnitude 3.3 on the Richter scale hit 79 km west of Tura, Meghalaya: National Center for Seismology— ANI (@ANI) June 26, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए शुक्रवार को रोजगार की सौगात लेकर आ रही है. इस योजना को आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान का नाम दिया गया है. आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की शुरुआत करेंगे. वहीं शुक्रवार को डीजल 17 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे का इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 79.92 रुपये से बढ़ कर 80.13 रुपये पर चली गई है.
वहीं डीजल 80.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि चीनी पक्ष मई के शुरू से ही एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिक और युद्धक सामग्री जमा कर रहा है. यह द्विपक्षीय समझौतों के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है, खासकर 1993 में सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए हुए समझौते के प्रावधानों के अनुरूप तो बिल्कुल भी नहीं है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना काल से ही देश में खेल-कूद और स्पोर्ट्स बंद है, अब ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में खेल मंत्रालय को कहा था कि 2 दिन के भीतर एक नया नोटिस जारी किया जाए और 30 सितंबर तक के लिए अस्थायी मान्यता को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन वापस लिया जाए.