देश की खबरें | कोविड—19 : असम में घर में पृथक—वास में रह रहा व्यक्ति मृत मिला

धुबरी, 22 जून असम के धुबरी शहर के एक लॉज में पृथक—वास में रह रहे 40 साल का एक व्यक्ति सोमवार को अपने कमरे के रोशनदान से फांसी से लटका पाया गया।

पुलिस ने बताया कि वह 19 जून से लॉज में गृह पृथक—वास में था। पड़ोसी पश्चिम बंगाल से असम आया यह व्यक्ति संस्थागत पृथक—वास में जरूरी सात दिन की अवधि व्यतीत कर चुका था ।

यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में अब तक 410 मामले पाए गए: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

असम में, जो लोग अपने घर में पृथक—वास में रहने में असमर्थ हैं वे निर्दिष्ट लॉज अथवा होटल में एकांतवास की अवधि बिता सकते हैं ।

धुबरी के पुलिस उपाधीक्षक जॉय शंकर शर्मा ने बताया कि उसका नमूना 14 जून को जांच के लिये भेजा गया था और जांच रिपोर्ट के अनुसार उसे कोविड नहीं था।

यह भी पढ़े | एनसीपी को बड़ा झटका, गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने NCP की राष्ट्रीय महासचिव पद के साथ पार्टी से भी दिया इस्तीफा.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह पेशे से सुनार था। उसकी पत्नी और दो बच्चे पश्चिम बंगाल में रहते हैं और परिवार के शेष लोग धुबरी मं रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)