एनसीपी को बड़ा झटका, गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने  NCP की राष्ट्रीय महासचिव पद के साथ पार्टी से भी दिया इस्तीफा
शंकर सिंह वाघेला (Photo Credits: ANI)

गांधीनगर: गुजरात में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) को बड़ा झटका लगा है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव पद शंकर सिंह वाघेला (Shankersinh Vaghela) ने अपने पद के साथ ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और महासचिव प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की बात को लिखा है.

पत्र में शंकर सिंह वाघेला ने हालिया राजनीतिक घटनाओं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और तालुका-जिले और राज्यों के पदाधिकारियों के पार्टी से असंतुष्ट होने को अपने इस्तीफे की वजह बताया है. हालांकि उन्होंने अपने पत्र में एनसीपी प्रमुख के साथ ही पार्टी के बारे में तारीफ की है.. यह भी पढ़े: गुजरात: पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला का सनसनीखेज आरोप, कहा- गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश

शंकर सिंह वाघेला ने एनसीपी से दियाइस्तीफा:

लोकसभा चुनाव से पहले शंकर सिंह वाघेला ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के कहने पर शामिल हुए थे. वही पार्टी में शामिल होने के एक साल बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उनके इस्तीफ़े के बाद अभी तक एनसीपी की तरफ से कोई प्रक्रिया नहीं आई है. बता दें कि शंकर सिंह वाघेला गुजरात के सीएम रह चुके हैं. वे एनसीपी में शामिल होने से पहले बीजेपी, कांग्रेस में भी रहा चुके हैं.