देश की खबरें | कोविड-19 : पुडुचेरी में 43 नए मामले आए, आंकड़ा 946 पहुंचा

पुडुचेरी, पांच जुलाई पुडुचेरी में कोविड-19 संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 946 हो गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह दस बजे जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 43 नये मरीजों संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिसमें से 30 को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में, 10 मरीजों को यनम के सरकारी अस्पताल में जबिक तीन को जेआईपीएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 998 नए मामले सामने आए, 14 की मौत : 5 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में कहा गया है कि 442 नमूनों की जांच की गयी जिसमें 43 लोगों में इसकी पुष्टि हुयी । नये मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 946 हो गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि केंद्र शासित क्षेत्र में अब भी 484 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 448 मरीज सफल इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं

यह भी पढ़े | Coronavirus: पिछले 24 घंटों में BSF के 36 जवान COVID-19 से संक्रमित, 33 ठीक हुए.

इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में अबतक 14 लोगों की जान जा चुकी है हालांकि, इसके कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुयी है ।

इसके अनुसार अभी तक 20,186 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,848 लोग संक्रमित नहीं पाए गए और बाकी के नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)