Coronavirus: पिछले 24 घंटों में BSF के 36 जवान COVID-19 से संक्रमित, 33 ठीक हुए
सीमा सुरक्षा बल (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार पिछले 24 घंटें में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) में कार्यरत 36 जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 33 मरीज ठीक हुए हैं. सीमा सुरक्षा बल में आज 36 जवानों के संक्रमित पाए जानें के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 सौ 26 हो गई है. बीएसएफ (BSF) में अबतक 8 सौ 17 जवान कोरोना महामारी को मात देनें में कामयाब हुए हैं.

बता दें कि देश में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना महामारी के चपेट में आने से 8 हजार 6 सौ 71 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 83 हजार 3 सौ 11 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 1 लाख 8 हजार 82 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 1,839 नये मामले आए, 42 व्यक्तियों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4 पुलिस कर्मियों की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हुई है. इसके अलावा 30 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चपेट में आने से अबतक 68 पुलिस कर्मियों की मौत हुई है.

बात करें देश के बारे में तो दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर है. देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 24 हजार 8 सौ 50 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 3133 हुई

नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 73 हजार 1 सौ 65 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 6 सौ 13 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 19 हजार 2 सौ 68 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 4 लाख 9 हजार 82 लोग ठीक हुए हैं.