बेंगलुरु, 15 जून कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 7,213 तक पहुंच गया। दो मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या 88 हो गई। वहीं, अब तक राज्य में कोविड-19 के 4,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ हुए 180 मरीज को छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 7,213 मामले थे, जिनमें से 88 मरीज की मौत हो चुकी है जबकि 4,135 स्वस्थ हो चुके हैं।
उपचाराधीन 2,987 मरीज में से 2,931 को विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखा गया है जबकि 56 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
मौत के नए मामलों में से 65 वर्षीय व्यक्ति की धारवाड़ में मौत हो गई जो कि एक संक्रमित के संपर्क में आने से इस घातक वायरस की चपेट में आए थे।
उन्हें 14 जून को कोविड-19 के निर्दिष्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसी दिन मौत हो गई।
इसके अलावा, बेंगलुरु की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जो मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थीं।
उन्हें 13 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 15 जून को उनकी मौत हो गई।
सोमवार को सामने आए 213 नए मामलों में से 103 अन्य राज्यों से लौटे लोग हैं, जिनमें से अधिकतर महाराष्ट्र से लौटे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)