जयपुर: विराट कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए आईपीएल में रिकॉर्ड आठवां शतक जमाया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट पर 183 रन ही बना सकी. कोहली ने अपनी पारी में शानदार पुल और फ्लिक लगाये. उन्होंने 72 गेंद में 113 रन बनाये और अब तक टूर्नामेंट में आरसीबी के कुल रनों का 38 प्रतिशत उन्हीं के बल्ले से निकला है. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े. कप्तान फाफ डु प्लेसी (33 गेंद में 44 रन) को छोड़कर उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका.
कोहली ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले 50 रन 28 गेंद में बनाये. उन्होंने 19वें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर एक रन लेकर तिहरे अंक को छुआ. ग्लेन मैक्सवेल (एक) और पदार्पण कर रहे बायें हाथ के बल्लेबाज सौरव चौहान (नौ) सस्ते में आउट हो गए. चौहान सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट वाला फॉर्म दोहरा नहीं सके. RR vs RCB, IPL 2024 19th Match Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 184 रनों का टारगेट, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने खेली धुआंधार पारी
रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की. अश्विन ने चार ओवर में 28 रन दिये जबकि चहल ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये. आरसीबी को आईपीएल के इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देते हुए कोहली और डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले के भीतर 53 रन बनाये. अश्विन ने पांचवें ओवर में सिर्फ तीन रन दिये.
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बर्गर को कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाये. बर्गर ने पावरप्ले के दो ओवरों में 26 रन दिये. चहल ने आठवें ओवर में कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाते हुए सिर्फ चार रन ही दिये. डुप्लेसी ने नौवे ओवर में बोल्ट को दो छक्के लगाये जबकि कोहली ने आरसीबी के पूर्व साथी चहल को छक्का जड़ा.
संजू सैमसन ने 11वें ओवर में रियान पराग को गेंद सौंपी जिन्होंने दोनों बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन विकेट नहीं ले सके. उन्होंने डु प्लेसी का रिटर्न कैच टपकाया. चहल ने इस साझेदारी को तोड़कर 14वें ओवर में डुप्लेसी को आउट किया. इसी ओवर में कोहली को 66 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब बर्गर ने उनका कैच टपकाया. अगली गेंद पर बटलर ने हालांकि लांग आन पर डुप्लेसी का कैच पकड़ा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY