सबरीमला (केरल), 12 जनवरी केरल के सबरीमला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के परिसर में रविवार को वन अधिकारियों ने एक ‘किंग कोबरा’ सांप को पकड़ा। मंदिर में आगामी मकरविलक्कु उत्सव से पहले ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।
वन विभाग के विशेष रूप से प्रशिक्षित बचावकर्मियों ने सुबह सन्निधानम (मंदिर परिसर) में ‘भष्माकुलम’ के पास इस सांप को पकड़ा।
एक सरकारी बयान के अनुसार, यह पहली बार था कि मंदिर परिसर से एक ‘राजावेम्बाला (किंग कोबरा)’ पकड़ा गया था।
बयान के अनुसार हाल में मंदिर परिसर में सांप की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई थी और इसी बीच ‘किंग कोबरा’ भी पाया गया ।
इस ‘किंग कोबरा’ सांप को नीचे आधार शिविर पंपा में लाकर घने वन में छोड़ दिया गया।
इससे पहले भी पंपा में में ‘किंग कोबरा’ सांप पकड़ा गया था।
वन विभाग ने 14 जनवरी को मकरविलक्कु उत्सव से पहले सन्निधानम और उसके परिसर में निगरानी बढ़ा दी है।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि 15 नवंबर 2024 से जारी तीर्थयात्रा सीजन के दौरान सन्निधानम और मरक्कुट्टम से अब तक 243 सांप पकड़े गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)