Kinetic E-Luna Launched in India: काइनेटिक ई-लूना भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Kinetic E-Luna (Photo Credit: Official Website)

Kinetic E-Luna Launched in India:  काइनेटिक ग्रीन अगले वित्त वर्ष 2024-25 में लूना के इलेक्ट्रिक संस्करण की एक लाख से अधिक इकाइयां बेचने की योजना बना रही है.उसका लक्ष्य 1,200 करोड़ रुपये के कारोबार का है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह बात कही. कंपनी ने बुधवार को घरेलू बाजार में ई-लूना पेश की.गले वित्त वर्ष में अकेले लूना खंड से करीब 800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है. पुणे स्थित कंपनी का वर्तमान में करीब 350 करोड़ रुपये का कारोबार है.

काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ हम अगले वित्त वर्ष में ई-लूना की एक लाख इकाइयां बेचने का लक्ष्य रख रहे हैं क्योंकि हमें उम्मीद है कि अगले साल कंपनी का कारोबार 1,200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.’’

भारत में काइनेटिक ई-लूना की कीमत और उपलब्धता:

काइनेटिक ग्रीन ने अपनी नई ई-लूना को अफवाहों से कम कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी ने काइनेटिक ई-लूना की कीमत 69,999 रुपये यानी करीब 70,000 रुपये तय की है. कंपनी जल्द ही अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट या वेबसाइट पर डिलीवरी की तारीखों और अन्य जानकारी के बारे में अधिक जानकारी अपडेट करेगी.