देश की खबरें | केरल : घरेलू हिंसा का शिकार होने के कारण महिला ने की आत्महत्या

कन्नूर (केरल), 31 अगस्त केरल के कन्नूर जिले में 26 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महिला के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

हालांकि पीड़िता सुनीशा ने हाल ही में उत्पीड़न के खिलाफ स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों परिवारों से बातचीत करने के बाद मामला दर्ज किए बिना ही उसे पति के घर वापस भेज दिया था।

आत्महत्या करने से पहले सुनीशा ने अपने भाई को एक ऑडियो संदेश भेजा था जिसमें उसने पति के घर पर उसके साथ हुई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के बारे में बताया था। सुनीशा रविवार को अपने पति विजेश के घर में स्नानघर में मृत पाई गयी थी। उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

विभिन्न टेलीविजन चैनलों की ओर से जारी किए गए ऑडियो में सुनीशा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका पति और सास-ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं । यदि उसे उसके घर नहीं ले जाया गया तो वह जीवित नहीं बचेगी।

सुनीशा के पिता ने मीडिया से कहा, ‘‘वह शिकायत करती थी कि पति और उसके माता-पिता उसके साथ मारपीट किया करते थे।’’

कुछ समय तक प्रेम संबंध में रहने के बाद सुनीशा और विजेश ने डेढ़ साल पहले शादी की थी। पयान्नुर पुलिस के मुताबिक इस संबंध में आपराधिक दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)